City Post Live
NEWS 24x7

पटना में कोरोना का आतंक, पटना सिटी में कोरोना के 63 नए मरीज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के संक्रमण से हाहाकार मच गया है.पटना में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चूका है.बुधवार को पटना में कुल में 86 कोरोना मरीज मिले हैं.इनमे से 63 कोरोना पॉजिटिव पटना सिटी इलाके के रहने वाले हैं. पटना में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 821 पहुंच गई है. पटना सिटी के खाजेकला एरिया में ही सिर्फ 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावे सदर गली,किला रोड, पक्की गौरैया, मंगल तालाब, डंकाकूचा समेत कई इलाकों में नए मरीज मिले हैं.

एक साथ 34 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद इस एरिया को सील कर दिया गया है.इस इलाके में सुर्फ दूध, राशन, दवा समेत आवश्यक सामान की दुकानें ही खुली रहेगी.गौरतलब है कि पटना में अब कोई कोरोना के संक्रमण से नहीं बचा है.डॉक्टर, पुलिस, जन-प्रतिनिधि, दुकानदार सभी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं.बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब सरकार ने सख्ती से मास्क पहनने का निर्देश दिया है.जहाँ लोग मास्क के बिना नजर आयेगें, वहां बंदी हो जायेगी.

बुधवार को बिहार में 217 नए कोरोना मरीज सामने मिले. इससे  साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10225 हो गई है. बिहार में अब तक कोरोना से 73 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 9 लोगों की मौत हुई है. दरभंगा और सारण जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा बेगूसराय, रोहतास  और नालंदा 4-4 लोगों ने दम तोड़ा है. गया, खगड़िया, जहानाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अररिया,अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.