City Post Live
NEWS 24x7

लंदन टू भागलपुर का कोरोना चेन, पहचान और चेन ब्रेक बना बड़ी चुनौती.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लंदन टू भागलपुर का कोरोना चेन, पहचान और चेन ब्रेक बना बड़ी चुनौती.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के भागलपुर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस की वजह से जिला प्रशासन के हाथ-पावं फुल रहे हैं.ये कोरोना पॉजिटिव लंदन से कोलकत्ता होते हुए जिले के नवगछिया में पहुंचा है.इस कोरोना पॉजिटिव मरीज ने प्रशासन की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. लंदन से नवगछिया तक के इस चेन को कैसे ब्रेक किया जाए इसको लेकर जिला प्रशासन हलकान है.

खबर के मुताबिक नवगछिया के कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में प्रशासन तेजी से जुटा है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज लंदन से कोलकाता एयर पोर्ट आया फिर उसके बाद ओला से कोलकाता स्टेशन पहुंचा. कोलकाता से हटे बाजार ट्रेन के एसी टू से नवगछिया पहुंचा. कोलकत्ता से लेकर नवगछिया के बीच उसने कितने लोगों को कोरोना बांटा ,पता करना जिला प्रशासन के लिए मुश्किल टास्क साबित हो रहा है.

इतनी लंबी चेन के बारे जानकारी जुटाने जिला प्रशासन जुटा है. भागलपुर प्रशासन ने मरीज की ट्रेवल लिस्ट तैयार करने के बाद संबंधित रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के कोच में यात्रा करने वालों की पहचान कर संबंधित जिल प्रशासन को जानकरी देने को कहा है . इसके साथ ही ओला एंजेसी को भी पत्र लिखकर संबंधित चालक और चालक के संपर्क में आए लोगों की पहचान में आए लोगों को निगरानी में रखने के कहा गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की गतिविधियां कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन तक रही हैं. इसकी पूरी जानकारी कोलकाता प्रशासन को दे दी गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.