सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में आज 1,23,691 लोगों की कोरोना जांच हुई है.जांच रिपोर्ट के अनुसार 363 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. बिहार में लगातार कम हो रही कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 363 और राजधानी पटना में 118 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार के मुकाबले पटना सहित पूरे बिहार मे वृद्धि देखी गई है.
अब तक कोरोना से कुल 8,28,179 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल 1743 एक्टिव मरीज हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है.बिहार के कुछ जिलों में देखें तो पटना में 693, सुपौल में 101,भागलपुर में 99, अररिया में 91, सहरसा में 86 और मुजफ्फरपुर में 73 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को मुजफ्फरपुर मे 22, भागलपुर में 20, सुपौल में 20, नालंदा में 17, मुंगेर में 14, किशनगंज में 12, जहानाबाद में 10, अररिया में 9 और वैशाली में 9 एक्टिव मरीज मिले हैं.
Comments are closed.