City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, बिहार में मिले 10455 नए मरीज.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना हर रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहा है.मंगलवार को कोरोना के संक्रमण ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में 10455 नए मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ 2186 नए मरीज मिले हैं.

पटना के बाद सबसे अधिक गया में मरीज मिले हैं. जहाँ 1081 मरीज मिले हैं. जबकि अरवल में 146, औरंगाबाद में 350, बेगूसराय में 346, भागलपुर में 449, जहानाबाद में 180, कटिहार में 228, मुंगेर में 317, मुजफ्फरपुर में 544, नालंदा में 375, नवादा में 150, पूर्णिया में 294, सहरसा में 163 और सिवान में 228 नए मरीज मिले हैं.

सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि इसबार ज्यादा लोगों को अस्पताल जाने की जरुरत मह्सुश हो रही है जिस वजह से अस्पतालों में मुश्किल से जगह मिल पा रही है.लोग अपने परिजनों को भर्ती कराने के लिए भटक रहे हैं.निजी अस्पतालों में भी मुश्किल से जगह मिल पा रही है.जिन्हें जगह मिल भी जा रही है तो ईलाह ठीक से नहीं हो पा रहा है और बिल लाखों में आ रहा है.सरकार ने कोरोना के ईलाज का फीस भले तय कर दिया है लेकिन आज भी मरीजों से लाखों रुपये निजी अस्पताल वसूल रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.