सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3906 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94459 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में 3906 और नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन 9 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94459 और मृतकों की संख्या बढ़कर 474 हो गयी है. राज्य में अबतक 60068 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए. कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में दूसरे दिन भी एक फीसदी की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 66.33 फीसदी हो गई है. राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 33916 है.
उधर दूसरी ओर, सीमांचल के अररिया मंडल कारा में 224 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. जेल में कोरोना टेस्ट कराया जा रहा था, जिसमें मंगलवार और बुधवार को 706 में से 600 बंदियों की जांच की गई.मंगलवार को हुए जांच में 42 और बुधवार के 182 संक्रमित पाये गये.
जेलर प्रमोद दास ने बताया कि अररिया मंडल कारा में 706 बंदी रह रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए पुरुष बंदियों को पूर्णिया और महिला बंदियों को दलसिंहसराय जेल भेज दिया जा रहा है. वहीं जेल में संक्रमित पाए गए बंदियों की संख्या की बाबत सिविल सर्जन डा एमएमपी सिंह ने बताया कि बुधवार को जांच में 182 बंदी कोरोना संक्रमित मिले. जबकि एक दिन पहले हुई जांच में 42 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी.
Comments are closed.