City Post Live
NEWS 24x7

पटना में कोरोना अटैक : विधान परिषद कार्यालय सहायक की मौत, बंधन बैंक में दर्जन भर कर्मी पॉजिटिव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है। बिहार विधान परिषद् कार्यालय में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां सहायक के पद पर कार्यरत अरूण राम की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं पटना के दीघा-आशियाना रोड स्थित बंधन बैंक के ब्रांच में दर्जन भर कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।

बिहार विधान परिषद के कर्मी अरूण राम के बारे में बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी और पिछले सप्ताह से ही वो कार्यालय नहीं आ रहे थे। इसके बावजूद विधान परिषद् कार्यालय में करीब 1 दर्जन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कोराना जांच के लिए परिषद् परिसर में कैंप लगवाने का निर्देश दिया है। परिषद् कार्यालय में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है।संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बिहार विधान परिषद् कार्यालय को सोमवार दोपहर से बंद कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन के बाद फिर से कार्यालय शुरू होगा।

वहीं दूसरी तरफ पटना के आशियाना दीघा रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा में कोरोना का कहर देखने को मिला है। यहां लगभग एक दर्जन स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। बंधन बैंक की शाखा में कुछ कर्मी बीमार थे जिसके बाद बैंक कर्मियों की कोरोना वायरस जांच की गयी। जांच में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल यहां सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।वहीं बैंक आने वाले ग्राहकों से भी संपर्क किया जा रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.