सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में महिला सिपाहियों की बर्खास्तगी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीँ इस बीच महिला सिपाही पटना के वीवीआईपी इलाके में प्रदर्शन करने पहंच गईं हैं. इन महिला पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. बता दे कि प्रदर्शन को देखते हुए सीएम अवास के बाहर भी सुरक्षा में बढ़ोत्तरी कर दी गई है.
वहीँ बर्खास्त हुई महिला पुलिस के आंदोलन के कारण पटना जू के गेट न. 2 के कुछ बर्खास्त महिला सिपाही को हिरासत में लेने की भी बात सामने आ रही है. बता दे कि कल भी बर्खास्त की गई महिला सिपाहियों ने इस मामले को लेकर बिहार महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. वही महिला आयोग ने उनकी मदद करने का भरोसा भी दिलाया. आयोग ने कहा इन सिपाहियों को डीजीपी से मुलाकात का भी आश्वासन भी दिया है.लेकिन अपनी बर्खास्तगी से नराज इन महिला पुलिसकर्मियों ने आज सीएम अवास ओर पटना के वीवीआईपी इलाको में प्रदर्शन करने की बात कही है. जिसे लेकर सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की गई है.
गौरतलब है कि 2 नवंबर को पटना पुलिस लाइन में महिला और पुरुष सिपाहियों ने एक महिला कास्टेबल की मौत के बाद जमकर बवाल काटा था. उनका साफ तौर से आरोप था कि – “महिला कांस्टेबल की मौत छुट्टी नहीं मिलने के कारण ही हुई है. इन लोगों ने आरोप भी लगाया था कि छुट्टी मांगने पर वरीय अधिकारी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं.” इस पूरी घटना के बाद सरकार ने इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद करीब 167 पुलिसकर्मियों का बर्खास्त करने का आदेश दिया गया था. बर्खास्त सिपाहियों का कहना है कि उनका पक्ष जाने बगैर ये पूरी कार्रवाई कर ली गई है.
यह भी पढ़ें – अब छठी मईया के गीत के माध्यम से नाराज तेजप्रताप को मनाने की कोशिश
Comments are closed.