City Post Live
NEWS 24x7

छपरा में धर्मांतरण : 2 हजार हिन्दुओं ने अपना लिया है बौद्ध धर्म, नागपुर से आये धम्म गुरु

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

छपरा में धर्मांतरण : 2 हजार हिन्दुओं ने अपना लिया है बौद्ध धर्म, नागपुर से आये धम्म गुरु

सिटी पोस्ट लाइव : अभी नवरात्र चल रहा है. सारा हिन्दू समाज माता दुर्गा की आराधना में लगा है. इस बीच छपरा जिले से  धर्मांतरण की एक बड़ी खबर आई है. छपरा और उसके आसपास के इलाके में लगभग 2 हजार हिन्दुओं ने अपना धर्म बदल दिया है. इतनी बड़ी तादाद में हिन्दुओं ने अपना धर्म बदलते हुए बौद्ध धर्म को स्वीकार किया है. धर्म परिवर्तन करने वालों का आरोप है कि उन्हें अपने धर्म में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें समाज में मान सम्मान नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया है.

सूत्रों के अनुसार धर्मांतरण के इस कार्यक्रम का आयोजन बीते 14 अक्टूबर को ही बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के धम्म चक्क परिवर्तन दिवस के मौके पर आयोजित किया गया. छपरा के जिला स्कूल परिसर में भारतीय बौद्ध महासभा के साथ मिलकर आंबेडकर रविदास महासंघ और अम्बेडकर परिगणित कल्याण संघ ने धम्म शिक्षा समारोह का आयोजन किया था. नागपुर से आये धम्म गुरु भिखुनी विजया मैतरिया ने 2 हजार हिन्दुओं को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी. छपरा में इतनी बड़ी तादाद में हिन्दुओं के धर्मांतरण के बाद अब सबकी नजरें कट्टरवादी हिन्दुओं पर आ टिकी है.अब देखना ये है कि हिन्दू धर्म के ठेकेदार संगठनों के कार्यकर्त्ता और नेता इस धर्मान्तरण पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.

वैसे धर्म तो लोगों के आश्था और विश्वास के साथ मान- सम्मान से भी जुडा है. धर्मान्तरण का विरोध करने की बजाय धर्म गुरुओं को इस बात पर विचार करना पड़ेगा कि आखिर क्यों लोग अपना धर्म बदल रहे हैं. संविधान ने सबको स्वेच्छा से किसी भी धर्म और मजहब को अपनाने का अधिकार दिया है. इसे लाठी के जोर पर भला कैसे और कबतक रोका जा सकता है ?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.