बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या में हो रहा लगातार इजाफा, आंकड़ा पहुंचा 176
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. जहां गुरुवार देर शाम तक आंकड़ा 153 था वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 176 पहुंच चुका है. बता दें आज एकबार फिर कोरोना पॉजिटिव के 6 नये केस सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग आज पॉजिटिव केस की पहली सूची जारी की गई है. पहली सूची में 6 केस मिले हैं इस तरह से बिहार में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है. जारी सूची के अनुसार सभी मरीज मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार के हैं.
बता दें स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में चार दिन के भीतर ही 74 कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. 20 अप्रैल को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए थे. इसके अगले दिन 21 अप्रैल को 13 नए मामले मिले. 22 अप्रैल को एक ही दिन में 17 और मामले इन आंकड़ों में जुड़ गए. जबकि 23 अप्रैल को 27 नए मामले सामने आए. गौरतलब है कि 19 अप्रैल तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96 थी जो अब बढ़कर 176 हो चुकी है.
Comments are closed.