कांग्रेस में ‘शाटगन’ के शामिल होने का मुर्हुत तय, 6 अप्रैल को ‘हाथ’ के साथ शुरू करेंगे सियासत की दूसरी पारी
कांग्रेस में ‘शाटगन’ के शामिल होने का मुर्हुत तय, 6 अप्रैल को ‘हाथ’ के साथ शुरू करेंगे सियासत की दूसरी पारी
सिटी पोस्ट लाइवः शाॅटगन यानि शत्रुध्न सिन्हा को लेकर क्लाइमेक्स फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा। बीजेपी से रूखसत हुए शत्रुध्न सिन्हा को लेकर यह खबर थी कि आज वे औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे लेकिन अंतिम वक्त में आज भी उनकी कांग्रेस में एंट्री टल गयी है। अब खबर है कि 6 अप्रैल को कांग्रेस का दामन थाम लेंगे और सियासत की अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे। दरअसल वो आज कांग्रेस में शामिल होने वाले थे. पर महागठबंधन में सीटों पर तालमेल नहीं बन सकी है. यही वजह है कि आज उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना नहीं दिख रही है.
कांग्रेस की प्रेस वार्ता टाल दी गई है. महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राजद व कांग्रेस भी कुछ भी सही नहीं चल रहा है.शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली में बड़ा बयान दिया है. सिन्हा ने कहा कि बिहार महागठबंधन में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सिचुएशन कुछ भी लोकेशन वहीं रहेगा. मेरी तरफ से सबकुछ ठीक है. शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में राहुल गांधी से भी मुलाकात की.
Comments are closed.