City Post Live
NEWS 24x7

यूपी के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी का निधन, आज ही था जन्मदिन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

यूपी के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी का निधन, आज ही था जन्मदिन

सिटी पोस्ट लाइव : देश के दिग्गज कांग्रेसी नेता और यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी की गुरुवार को  93 साल की आयु में निधन हो गया. वे यूपी में तीन बार सीएम रह चुके थे. यूपी के बंटवारे के बाद वे उत्तराखंड के भी सीएम बने थे. वे 1976 में पहली बार सीएम बने थे. वे राज्यपाल भी रह चुके थे. खास बात कि आज 18 अक्टूबर को उनका जन्म दिन भी था और इसी तारीख को उन्होंने अंतिम सांस ली. . नारायण दत्त तिवारी (एनडी तिवारी ) का निधन दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुआ.

बता दें एनडी तिवारी बीते एक साल से बीमार चल रहे थे. वह तीन बार उत्तरप्रदेश और एक बार उत्तराखंड के सीएम रहे. वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह केंद्र में वित्त और विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. आज ही एनडी तिवारी का जन्मदिन भी था. एनडी तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को हुआ था और संयोगवश उनका निधन  भी 18 अक्टूबर को ही हुआ. वह इकलौते  ऐसे शख्स थे, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं. डॉक्टरों ने बताया कि एनडी तिवारी का निधन दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर हुआ. उन्हें 26 अक्टूबर को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था.

एनडी तिवारी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीतिशास्त्र में एमए किया. उन्होंने एमए की परीक्षा में विश्वविद्याल में टॉप किया था. बाद में उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की. 1947 में आजादी के साल ही एनडी तिवारी इस विश्वविद्यालय में छात्र यूनियन के अध्यक्ष चुने गए. यह उनके सियासी जीवन की पहली सीढ़ी थी. आजादी के बाद 1950 में उत्तर प्रदेश के गठन और 1951-52 में प्रदेश के पहले विधानसभा चुनाव में तिवारी ने नैनीताल (उत्तर) सीट से सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा लिया. आज खुद के जन्मदिन के मौके पर उनकी मृत्यु के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौर पड़ी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.