कांग्रेस ने लिया बिहार का बदला झारखण्ड में, छीन ली है लालू यादव के चहेते की सीट
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड में महागठबंधन में सीटों का बटवारा तो हो गया है लेकिन लालू यादव बेहद नाराज हैं. दरअसल, लालू यादव अपने सबसे करीबी बालू कारोबारी सुभाष यादव को चतरा लोक सभा सीट से चुनाव लडाने का आश्वासन दे चुके हैं. सुभाष यादव पिछले दो महीनों से प्रचार भी कर रहे हैं. लेकिन महागठबंधन में आज हुए सीटों के बटवारे में लालू यादव की चतरा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है. सीटों के बटवारे के अनुसार कांग्रेस पार्टी 7 सीटों पर, जेएमएम 4 सीटों पर, जेवीएम 2 और आरजेडी एक सीटों पर चुनाव लडेगी. लालू यादव चतरा और पलामू सीट मांग रहे थे लेकिन उन्हें केवल पलामू सीट ही मिली है. सूत्रों के अनुसार लालू यादव बेहद नाराज हैं और अकेले कई सीटों पर चुनाव लड़ने की धमकी दे चुके हैं.
सुभाष यादव ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि दो सीटों से कम पर समझौता हो ही नहीं सकता .अगर दो सीटें नहीं मिली तो आरजेडी अकेले कई सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगा. गौरतलब है कि बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस की सभी पसंदीदा सीटें सहयोगी दलों में बाँट दिया है या फिर अपने पास रख लिया है. लेकिन झारखण्ड में कांग्रेस ने लालू यादव के सबसे पसंदीदा सीट चतरा ही छीन लिया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि लालू यादव को मनाने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि आज महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रादेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने सीटों के बटवारे का एलान करते हुए साफ़ लहजे में तमाम घटक दलों के उन नेताओं को चेता दिया है जो बतौर बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं.अजय कुमार ने कहा कि ऐसे बागी नेताओं को पार्टी से हमेशा के लिए निष्काषित कर दिया जाएगा.
Comments are closed.