शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, राज बब्बर बोले-‘गांधी-नेहरू की पार्टी है
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस ने और पटना साहिब से उम्मीदवार शत्रुध्न सिन्हा के बयान से अब उनकी हीं पार्टी कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया है। दरअसल शत्रुध्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की थी। उन्होंन कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना आजादी के नायक थे। शाॅटगन के इस बयान पर बीजेपी तो हमला कर हीं रही है बल्कि अब कांग्रेस ने भी उनके बयान को गलत बता दिया है। पटना पहुंचे कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने कहा कि राज बब्बर चुनाव प्रचार करने आज बिहार पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर राज बब्बर जब पहुंचे, तो उनको पत्रकारों के सवालों का सामना करना पड़ा.
उन्होंने शत्रुघ्न सिंह के बयान को गलत बताया और कहा कि मैं जिस कांग्रेस पार्टी को जानता हूं वो गांधी, नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल की पार्टी है. वहीँ, प्रियंका के वाराणसी से चुनाव नही लड़ने पर राज बब्बर ने कहा कि प्रियंका का फैसला नहीं बदला है. यह पार्टी का फैसला है. दरअसल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की थी। शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान से बिहार समेत देश की राजनीति गरम हो गई है. ‘शत्रु’ के इस बयान पर कांग्रेस नेता राज बब्बर का बयान आया है.
Comments are closed.