सासाराम की चुनावी सभा में बोले पीएम-‘कांग्रेस-राजद की सोंच में खोट, अंधेरे में रखना चाहते हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सासाराम में एनडीए प्रत्याशी छेदी पासवान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस हो या आरजेडी दोनों की सोच में ही खोट है. ये लोग 21वीं सदी के भारत को नहीं समझ सकते. ये बिहार को, देश को अंधेरे में ही रखना चाहते हैं। इनकी इस कोशिश के बीच, एनडीए का प्रयास, घर-घर को रोशन करने का हैः
मोदी ने कहा कि आज भारत की सरकार ने अपनी एजेंसियों को, अपने सपूतों को खुली छूट दी. आज देश के भीतर और सीमा पार भी सफाई हो रही है. ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंकियों को घर में घुसकर मारता है.पीएम ने कहा कि ये उत्साह और समर्थन का परिणाम है कि 6 चरणों के बाद विरोधी दलों की हालत पस्त है और उनके नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इसलिए ही आज विपक्ष के लोगों में मोदी को गाली देने का कंपटिशन तेज़ हो गया है. विपक्षी नेता जीत तो सकते नहीं ऐसे में गाली देकर ही अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं- मोदी ने कहा कि ये चुनाव केवल जीत और हार तय नहीं करेगा बल्कि ये भी तय करेगा कि आने वाले वर्षों में भारत कितनी तेजी से विकास करेगा.
ये चुनाव 21 वीं सदी के हमारे बच्चों का भविष्य तय करेगा पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोगों ने दशकों तक गरीबों के नाम पर वोट बटोरे, बड़े-बड़े पद हासिल किए, लेकिन जब काम करने की बारी आई, तो सबसे पहले गरीबों को ही भूल गए. गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले लोग गरीबी से ही निकले थे, लेकिन इन लोगों ने आज हजारों करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है. मोदी ने कहा कि आपका ये सेवक गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, पाँच साल से देश का प्रधानमंत्री है, लेकिन एक पल के लिए भी न मैं अपने लिए जीया हूं और न ही अपने रिश्तेदारों के लिए. मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं. मोदी ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोग ही मेरा परिवार है.
Comments are closed.