आरजेडी के साथ नहीं, नीतीश कुमार के साथ जाना चाहते हैं बिहार कांग्रेस के नेता
नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का आमंत्रण पहले ही दे चुके हैं शक्ति सिंह गोहिल
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी की बैठक से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी और कांग्रेस के विधान मंडल के नेता सदानंद सिंह ने पार्टी दफ्तर में मीटिंग करने के बाद कहा कि वो कांग्रेस आला कमान को आरजेडी से अलग हटकर नीतीश कुमार के साथ गठबंधन बनाने का प्रस्ताव भेजेगें . सदानंद सिंह ने टी पोस्ट लाईव से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश स्तर के ज्यादातर कार्यकर्त्ता और नेता आरजेडी की जगह नीतीश कुमार के साथ चुनाव में जाने के पक्ष में हैं. सदानंद सिंह के बयान से तो यहीं लगता है कि कांग्रेस माइनस आरजेडी गठबंधन बनाना चाहती है और इसमें नीतीश कुमार को अपना सहयोगी बनाना चाहती है.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का आमंत्रण दिया था .लेकिन उस आमंत्रण को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने सिरे से खारिज कर दिया था.तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि जनता नहीं चाहती कि नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में आयें.इतना ही नहीं तेजस्वी ने यहाँ तक कह दिया था कि महागठबंधन का दरवाजा हमेशा के लिए नीतीश कुमार के लिए बंद हो गया है. तेजस्वी ने शक्ति सिंह गोहिल को भी नीतीश कुमार को न्यौता देने के लिए आड़ेहाथ लिया था .उन्होंने कहा था कि शक्ति सिंह गोहिल ऐसा फैसला लेने के लिए कांग्रेस से अधिकृत नहीं हैं.
Comments are closed.