कांग्रेस के शकील अहमद मधुबनी से ठोकेंगे ताल, 16 अप्रैल को कर सकते हैं नामांकन दाखिल
सिटी पोस्ट लाइव – 11 अप्रैल को बिहार में चुनाव का पहला तक चरण शुरू होनेवाला है लेकिन सीटों के शेयरिंग का मामला अभी भी महागठबंधन में नहीं सुलझ रहा है. कई सीटों पर महा गठबंधन के उम्मीदवार विद्रोह के बिगुल फूँकने पर अभी भी आमादा हैं. इसी कड़ी से जुड़ा है मधुबनी लोकसभा की सीट .वहाँ से कांग्रेस के कद्दावर नेता शकील अहमद चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार शकील अहमद 16 अप्रैल को मधुबनी से नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने मधुबनी निर्वाचन आयोग से NR (नाजिर रसीद) कटवा लिया है. खबर है कि उन्होंने अपने नाम से ही ये NR कटवाया है. बता दें कि नामांकन से पहले किसी भी उम्मीदवार को NR कटवाना पड़ता है. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित शुल्क जमा करवाना पड़ता है.
कहा जा रहा है कि अगर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़े तो वह स्वतंत्र रूप से नामांकन दाखिल कर सकते हैं. मधुबनी से महागठबंधन ने विकासशील इंसान पार्टी की ओर से बद्री पूर्वे को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस के विधायक अमित टुन्ना ने भी फ्रेंडली फाइट की वकालत की है. उन्होंने कहा कि शिवहर में कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी है और पार्टी कहे तो वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं. बता दें कि झारखंड की चतरा सीट पर भी कांग्रेस और आरजेडी के बीच फ्रेंडली फाइट हो रही है.
आपको बता दें कि काफी जदोजहद के बाद महागठबंधन में सीटों का दांव-पेंच सुलझा है लेकिन फिर भी कई सीटों को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों में कुछ नेताओं ने बगावती सुर अपना रखा हैं. अगर राजद की ही बात करें तो राजद सुप्रीमों के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने खुद बगावती सुर अख्तियार कर रखा है.उन्होंने खुद शिवहर और जहानाबाद से भी अपने प्रत्याशी घोषित कर रखा है.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.