City Post Live
NEWS 24x7

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी नेता, साईकिल रैली निकाल किया विरोध

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : देश में पेट्रोलियम और खाद्य पदार्थों के दाम में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी कार्यालय धनेश्वर घाट से साइकिल मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, रवि ज्योति ने शिरकत की. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक तरफ केंद्र की सरकार लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने के नाम पर ठगने का काम कर रही है. वहीं, दूसरी ओर महंगाई चरम सीमा पर बढ़ाकर गरीब लोगों को जिंदा ही मार रही है. इस महंगाई से देश को उबारने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करने का काम करेगी.

इस महंगाई को किसी दल से न जोड़ कर बल्कि आम देश वासियों की समस्या भारत के मजदूर और किसानों से जोड़ कर देखें. इस महंगाई से किसान, मजदूर और आम जनता किस तरह से त्राहिमाम कर रही है. यह बीजेपी पार्टी को नहीं दिखाई देता है. कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार से यह मांग करती है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस दामों में जो वृद्धि हुई है. उस पर अभिलंब अंकुश लगाए ताकि आम लोगों को इस परेशानी से निजात मिले. आज हम लोग इसी महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.