दारोगा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस के नेता प्रेमचंद मिश्रा ने उठाया सवाल
सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा सत्र के आठवें दिन सदन में बिहार दारोगा का मुद्दा उठाया गया. जहा परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कि गयी. बिहार दारोगा के धांधली को लेकर कांग्रेस के नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि, सरकार एक तरफ नए बहाली करने का दावा करती है. लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुए दारोगा बहाली कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाता है. जो परीक्षार्थी पढ़ लिख कर आए उनके साथ नाइंसाफी हुई है. वो तमाम अभ्यर्थी फिर से परीक्षा कराने कि मांग कर रहें है. परीक्षा कि जांच कराने कि मांग कर रहे है. लेकिन आखिर क्या बात है जो सरकार बिहार दारोगा अभ्यर्थी कि बात को अनसुना आकर रही है.
ये भी पढ़े : RJD पर भड़के मंत्री नीरज कुमार, कहा-‘संपति के वायरस वालों को नहीं समझ आएगा कोरोना वायरस
आगे कहा कि, ये उन तमाम अभ्यर्थियों के भविष्य के खेलवार करना है. इससे पहले भी पुलिस कि बहाली में गरबारियाँ हुई है. साथ ही कहा कि, जो भी बहालियां होती है वो शायद पहले से ही प्रावजित होती है. इस मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा. आगे कहा कि, सभी विकास मुख्यमंत्री के जिले में ही दिखता है उसके आस पास के इलाकों या गांव में नहीं. कांग्रेस के नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि, मुख्यमंत्री राज्य का होता है किसी एक जगह का नहीं. तो विकास समानता के आधार पर करना चाहिए.