चुनाव लड़ने की जिद पर अड़ी कांग्रेस नेत्री चांदमुनी बालमुची ने कर दी है बगावत
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड कांग्रेस के अंदरखाने से बगावत का धुआं उठता दिखायी दे रहा है। कांग्रेस नेत्री चांदमुनी बालमुचु हर हाल में चाईबासा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है। वो चुनाव लड़ने की जिद पर अड़ी है और पार्टी से उन्होंने बगावत कर दी है। उनके जेवीएम में शामिल होने के भी कयास लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह हर हाल में चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस उन्हें टिकट देती है, तो वह पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन अगर गठबंधन होने पर पार्टी टिकट नहीं देती है, तो वह बागी होकर किसी दूसरे दल से चुनाव लड़ेंगी.
कांग्रेस नेत्री ने साफ तौर पर कहा कि उनके समर्थक और जनता चाहते हैं कि वह चुनाव लडें, इसलिए वह किसी भी सूरत में चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, इसका खुलासा वह एक-दो दिन में करेंगी.चांदमुनी बालमुचू के इस बागी तेवर से चाईबासा विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण बदल सकता है.
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर चांदमुनी के जेवीएम में शामिल होने की अटकलें हैं. इस लिहाज से चाईबासा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा. बतौर जिप उपाध्यक्ष चांदमुनी बालमुचू ने चाईबासा के ग्रामीण इलाकों में काफी काम किया है और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है. ऐसे में चांदमुनी बालमुचू के तेवर से जेएमएम विधायक दीपक विरूआ को झटका लगेगा. उन्हें त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ेगा.