सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव हो या बिहार विधानसभा चुनाव, दोनों ही बार कांग्रेस को बड़ी शिकस्त मिली है. लेकिन कांग्रेस ने बिहार में कोई बदलाव नहीं किया. लेकिन अब शायद खुद ही कांग्रेस नेता बदलाव चाहते हैं. दरअसल कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से गुजारिश की है कि मुझे प्रभार से मुक्त किया जाए और कोई आम जिम्मेदारी दी जाए. उन्होंने ये बात ट्वीट कर कही है.
https://twitter.com/shaktisinhgohil/status/1346109723347599360?s=20
बता दें गुजरात से ताल्लुक रखने वाले गोहिल पिछले ढाई वर्षों से ज्यादा समय से बिहार के कांग्रेस प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व ने अप्रैल 2018 में शक्ति सिंह गोहिल को बिहार प्रभारी पद की कमान सौंपी थी. पार्टी को उम्मीद थी कि गोहिल बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव कर जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाएंगे. हालांकि अभी तक ऐसा होता नहीं दिखा है. जाहिर है इस आग्रह के बाद आलाकमान तो उनकी इच्छा पूरी जरुर करेंगे, लेकिन उनके विरोधी उनपर हमला करने से बाज नहीं आएंगे. देखना है कि अब उनके विरोधी दल इस इच्छा पर क्या बयान देते हैं.
Comments are closed.