शत्रुघ्न सिन्हा को मिल गई पटना साहिब की टिकट, कांग्रेस ने किया औपचारिक ऐलान
सिटी पोस्ट लाइव : लंबे वक्त तक बीजेपी के बागी बने रहे शत्रुध्न सिन्हा आखिरकार आज कांग्रेस में शामिल हो गये. शत्रुध्न सिन्हा की कांग्रेस में एंट्री के साथ ही उनके लिए कांग्रेस ने पटना साहिब की टिकट फाइनल कर दी. जिसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. बता दें शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली में 24 अकबर रोड पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की मौजूदगी में शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ली.
Congress releases another list of 5 candidates for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/6MbmEfXLkX
— ANI (@ANI) April 6, 2019
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी हो रही है लेकिन दुख भी हो रहा है कि आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है और आज हीं मैं पार्टी छोड़ रहा हूं. शत्रुध्न सिन्हा ने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी को थेथर बता दिया। उन्होंने कहा कि गलती नहीं मानने वाले और विषय पर बात नहीं करने वाले को बिहार में थेथर कहा जाता है इसलिए पीएम मोदी भी थेथर की तरह मुद्दों पर बात नहीं करते बल्कि झूठी दलील देते रहते हैं.
Comments are closed.