सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने नीतीश कुमार के दो मंत्रियों अशोक चौधरी और नीरज कुमार को तत्काल पद से इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल से मांग की है. इसके साथ ही पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवाल भी किये. दरअसल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि जनता महागठबंधन को इतना विधायक दे कि ये मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश जैसा बीजेपी कोई काम करने ना पाए. “मैं मानता हूं कि ये डबल इंजन की सरकार है लेकिन एक इंजन दायें भाग रही तो दूसरी इंजन बायें भाग रही है. मैं 15 साल का हिसाब नहीं मांग रहा बल्कि पिछले 6 साल का मांग रहा. प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी के हिसाब से बिहार का 6 सालों में हिसाब 1 करोड़ हुआ पहले ये कब देंगे बिहार के युवाओं को मोदी और नीतीश को बिहार कि जनता से वोट नहीं माफी मांगना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुशील मोदी ने बिहार के लोगों को अपराधी मानते है. ओवैसी और मायावती बीजेपी की बी टीम है और इसका प्रमाण यूपी उपचुनाव और मध्यप्रदेश उपचुनाव में देखने को मिल रहा है. जेडीयू के अशोक चौधरी और नीरज कुमार को राज्यपाल से तत्काल पद से हटाने को कहा. सदन का सदस्य रहे बिना कोई भी व्यक्ति 6 महीना ही किसी पद पर रह सकता है और नीरज कुमार और अशोक चौधरी का एमएलसी का कार्यकाल 6 महीना पहले ही समाप्त हो चुका है और 6 महीना ज्यादा हो चुका है इसीलिए राज्यपाल को तत्कालीन दोनों को पद से इस्तीफा दिलवाना चाहिए.
Comments are closed.