City Post Live
NEWS 24x7

बिहार की 19 सीटों पर कांग्रेस का दावा! उम्मीदवारों की लिस्ट में कीर्ति आजाद-अरूण कुमार का नाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 बिहार की 19 सीटों पर कांग्रेस का दावा! उम्मीदवारों की लिस्ट में कीर्ति आजाद-अरूण कुमार का नाम

सिटी पोस्ट लाइवः आसार नजर आने लगे हैं कि कांग्रेस महागठबंधन की सबसे बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है खासकर राजद के लिए क्योंकि कांग्रेस ने बिहार की 19 सीटों पर अपना दावा ठोंका है जाहिर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले आ रही यह खबर सही है तो 19 सीटों पर कांग्रेस का दावा महागठबंधन में सीटों के पेंच को और उलझाएगा। राजद के लिए फैसला लेना आसान नहीं होगा और जाहिर तौर पर महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान बढ़ेगी क्योंकि अगर कांग्रेस बिहार की 19 सीटों पर लड़ना चाहती है तो राजद को तो इससे ज्यादा सीटें हीं चाहिए क्योंकि सीटों की संख्या बड़े-भाई और छोटे भाई की भूमिका भी तय करेगी राजद महागठबंधन के अंदर बड़े भाई की भूमिका में हीं रहना चाहती है तो कांग्रेस और राजद के बीच सीटों की इतनी संख्या आपस में बंट जाएगी तो फिर रालोसपा, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और मुकेश सहनी के लिए बचेगा क्या सवाल तो यह भी है। फिलहाल खबर यही है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आज कांग्रेस दिल्ली में मंथन कर रही है.

कांग्रेस ने बिहार में अपने बूते 19 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहती है.कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक में विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने बिहार में लोकसभा में 19 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया. सदानंद सिंह कुछ लोकसभा क्षेत्र का लिस्ट भी आलाकमान को सौंपा.सदानंद सिंह ने कांग्रेस आला कमान को जो लिस्ट सौंपी है वो इस प्रकार है. दरभंगा से कीर्ति आजाद खगड़िया से महबूब अली कैसर, जहानाबाद से अरूण कुमार, बक्सर से ददन पहलवान,कटिहार से तारिक अनवर का नाम सदानंद सिंह ने कांग्रेस आला कमान को सौंपा है. हालांकि कांग्रेस ने 19 सीटों पर अपना दावा तो ठोक दिया है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आरजेडी को फॉर्मूला कितना फीट बैठता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.