City Post Live
NEWS 24x7

पटना में पोस्टर लगाकर कांग्रेस बोली-‘बिहार में सफल शराबबंदी कांग्रेस की देन’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना में पोस्टर लगाकर कांग्रेस बोली-‘बिहार में सफल शराबबंदी कांग्रेस की देन’

सिटी पोस्ट लाइवः पोस्टर वाॅर के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधने वाली बिहार कांग्रेस ने एक बार फिर पटना की सड़को पर पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है। साथ हीं बिहार में सफल शराबबंदी का श्रेय कांग्रेस को दिया है। पोस्टर वाॅर के सूत्रधार वेंकेटेश ने सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए कहा कि अब्दुल जलील मस्तान मध-निषेध मंत्री थे नीतीश सरकार में तब सीएम नीतीश चाहते थे कि सिर्फ देसी शराब बंद हो लेकिन अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि नहीं पूणर््ा शराबबंदी होगी और बिहार में पूर्ण शराबबंदी अब्दुल जलील मस्तान का फैसला था।

आपको बता दें कि पटना में बिहार कांग्रेस की ओर से पोस्टर लगेे हैं जिसपर लिखा है बिहार में सफल शराबबंदी कांगेस मंत्रालय की देन, असफल शराबबंदी नीतीश-सुशील की देन। पोस्टर पर लिखा है बिहार में बहार है, शराबियों, अपराधियों से हाहाकार है। पोस्टर में अखबारों की कटिंग का का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें शराबबंदी से जुड़ी खबर और बिहार के अपराध से जुड़ी खबरों को दिखाने की कोशिश की गयी है। जाहिर है इस पोस्टर वार के जरिए बिहार कांग्रेस एक तरफ शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर निशाना साध रही है, बिहार में अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ बिहार में सफल शराबंदी का श्रेय भी खुद ले रही है।

कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि जिस सफल शराबबंदी की बात कही जाती है वो कांग्रेस की देन है। महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी थी तो नीतीश कैबिनेट में मध निषेध मंत्री बने थे अब्दुल जलील मस्तान। कांग्रेस का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ देसी शराब बंद करना चाहते थे लेकिन अब्दुल जलील मस्तान बिहार में पूर्ण शराबबंदी के फैसले पर अड़ गये और बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई इसलिए बिहार में सफल शराबबंदी का श्रेय कांग्रेस को जाता है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.