सदानंद सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस भी नहीं मानती तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता
सिटी पोस्ट लाइव : जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी के बाद अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी के विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने भी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने साफ़ कर दिया है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता नहीं हैं. पार्टी के विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने साफ किया है कि महागठबंधन का नेता कौन होगा यह अभीतक तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी सहयोगी दल इस पर साथ बैठ कर बातचीत कर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेंगे तब तक यह कैसे कहा जा सकता है कि हमारे गठबंधन का नेता कौन है?
आज पटना में कांग्रेस विधानमंडल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव राजद के नेता हैं न कि महागठबंधन के. गौरतलब है कि RJD के नेता तेजस्वी यादव अपने सहयोगी दलों को भरोसा में लिए वगैर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री वहीँ होगें. लेकिन महागठबंधन के दुसरे दलों के नेता और अब सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पार्टी ने भी कह दिया है कि महागठबंधन का नेता कौन है यह अभी तय नहीं है.
महागठबंधन के घटक दल आरएलएसपी को छोड़कर दुसरे घटक दल के नेता शुरू से ही तेजस्वी यादव की भूमिका को लेकर सवाल उठाते रहते हैं.राजनीतिक पंडितों का मानना है कि घटक दल ज्यादा से ज्यादा सीटों के लिए दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.झारखण्ड चुनाव में मिली सफलता के बाद तेजस्वी यादव सत्ता में वापसी की उम्मीद पाले हुए हैं लेकिन घटक दल उसकी कीमत उनसे वसूलना चाहते हैं.
Comments are closed.