City Post Live
NEWS 24x7

RLSP के 13 नवंबर को प्रस्तावित महागठबंधन के धरना-प्रदर्शन से कांग्रेस का किनारा.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

RLSP के 13 नवंबर को प्रस्तावित महागठबंधन के धरना-प्रदर्शन से कांग्रेस का किनारा.

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन (Grand Alliance) में घमशान बढ़ता ही जा रहा है. अभी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)  तेजस्वी यादव को लगातार धमकी दे रहे हैं और आरजेडी लगातार उन्हें उनकी हैसियत की याद दिला रही है. इस बीच हर तरह के विवादों से अबतक दूर रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उप्रेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha)  के खिलाफ भी माहौल बनता जा रहा है. मांझी की तरह कुशवाहा भी अलग थलग पड़ते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा NDA सरकार की बिफल्ताओं के खिलाफ  प्रदर्शन और विरोध के कार्यक्रम की घोषणा के लिए बुलाये गए प्रेस कांफ्रेंस से आरजेडी ने किनारा कर लिया था. आरजेडी का कोई नेता नहीं पहुंचा था.आरजेडी ने कुशवाहा के NDA सरकार के खिलाफ किये जानेवाले धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम से किनारा कर लिया था.अब कांग्रेस पार्टी ने कुशवाहा को तगड़ा झटका दे दिया है. अब कांग्रेस (Congress) ने भी आरएलएसपी (RLSP) द्वारा 13 नवंबर को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन से  अलग होने का फैसला ले लिया है.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि 5 से 15 नवंबर तक कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. ऐसे में दूसरे के कार्यक्रम में जाना संभव नहीं है.गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 13 नवंबर को पूरे बिहार में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था. उन्होंने प्रदर्शन में महागठबंधन के सभी घटक के शामिल होने का दावा किया था.लेकिन अब कांग्रेस ने भी इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है.पहले दिन ही कुशवाहा के कार्यक्रम से दुरी बनाने वाली आरजेडी किस हदतक कुशवाहा का साथ देगी, कह पाना मुश्किल है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.