City Post Live
NEWS 24x7

अब नहीं रहीं कांग्रेस नेता पद्माशा झा, बिहार के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

कांग्रेस नेता पद्माशा झा का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहारियों को पद्माशा झा की कमी खलेगी.  कांग्रेस नेत्री डॉक्टर पद्माशा झा का दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. वो काफी लंबे समय से बिमार थीं और एम्स में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर सुनते ही राजनीति गलियारे में शोक की लह व्याप्त हो गया है. सीएम नीतीश कुमार, सुशील कुमार सहित बिहार के कई नेताओं ने कांग्रेस नेता पद्माशा झा की आत्मा की शांति के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.

कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने उनके निधन पर कहा कि कांग्रेस की नेता पूर्व विधान पार्षद, दरभंगा विवि की पूर्व प्रतिकुलपति रहीं डॉ. पद्माशा झा जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उनका स्नेह मुझे हमेशा से मिलता रहा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की पूर्व प्रतिकुलपति डॉ. पद्माशा झा की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. वे कैंसर से पीड़ित थी. उनको एम्स में भर्ती कराया गया था। कैंसर के फेफड़े तक पहुंच जाने के कारण डॉक्टरों ने उनको वेंटिलेटर पर से भी हटा दिया था.

पद्माशा झा की बहन के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही वह एम्स से इलाज कराकर लौटी थीं. एक जुलाई को उन्हें फिर एम्स में भर्ती कराया गया. वह पीजी इतिहास विभाग की लंबे समय तक विभागाध्यक्ष रही हैं.  वह दरभंगा विवि की प्रतिकुलपति बनी. फिर बीआरएबीयू की प्रतिकुलपति बनाई गईं. डॉक्टर पद्माशा झा कांग्रेस की तेज तर्रार महिला नेताओं में से एक थीं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.