कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला तो नीतीश पर ली जमकर चुटकी
दिग्विजय सिंह ने कहा- 24 घंटा काफी है नीतीश कुमार के लिए ,कभी भी बदल सकते हैं पाला
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला तो नीतीश पर ली जमकर चुटकी
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा हमला बीजेपी और नीतीश कुमार दोनों पर बोला है.एकसाथ बीजेपी और नीतीश कुमार को उन्होंने निशाना बनाया है. पटना दौरे पर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने नीतीश कुमार पर भी जमकर चुटकी ली है. उन्होंने राम मंदिर, और राफेल मामले पर मोदी सरकार को घेरा तो बिहार में महागठबंधन पर भी अपनी बेबाक राय रखी.
दिग्विजय सिंह राम मंदिर निर्माण पर पर कहा कि चुनाव आता है तो बीजेपी को राम मंदिर निर्माण याद आता है. चुनाव के बाद राम मंदिर निर्माण खत्म हो जाता है. यह सब जनता को बेवक़ूफ़ बनाने वाली बात है. बीजेपी के क्लीन स्वीप के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा और मध्य प्रदेश चुनाव कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. राफेल मामले पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने जनता को राफेल मामले में झूठ ब्यौरा दिया है. इसलिए उनको पीएम पद से इस्तीफा देने की जरूरत है.
बीजेपी मंत्री जावड़ेकर और ओवैसी के मंच शेयर पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कट्टर पंथी हिन्दू विचार धारा और कट्टर पंथी मुस्लिम विचारधारा वाले नेताओं के बीच तालमेल हमेशा से रहा है. उन्होंने बिहार कांग्रेस को मजबूत करने का दावा करते हुए कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव की तरह इसबार लोक सभा में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी.
दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि NDA में मोदी ही बड़े भाई की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता से कभी दूर नहीं रह सकते. सत्ता के लिए ही उन्होंने महागठबंधन का सहारा लिया था और फिर सत्ता के लिए ही 24 घंटे के अंदर वापस बीजेपी में जाने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि मोदी को कमजोर पड़ते देख फिर से नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए पाला बदलने के लिए केवल 24 घंटे का समय चाहिए. अभी तो लोक सभा चुनाव में 6 महीने बाकी हैं.
महागठबंधन के स्वरूप पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव के पहले महागठबंधन का स्वरूप बन जायेगा. उन्होंने कहा कि 1977 में जनता पार्टी का महागठबंधन चुनाव के कुछ दिन पहले बना था. महागठबंधन के बड़ा स्वरूप मोदी-शाह के विरोध में बनेगा.सीटों के बटवारे के बारे में उन्होंने कहा कि सीटों के लिए एनडीए में रार मची है ,महागठबंधन में समय आने पर सबकुछ हो जाएगा.
Comments are closed.