सिटी पोस्ट लाइव: “ बीजेपी के शाइनिंग इंडिया “ की तर्ज इसबार कांग्रेस का चुनावी नारा “ उड़ गई विकास की चिड़िया “ होगा. जी, हाँ आगामी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस अपनी उपलब्धि को लेकर जनता के बीच जाने की बजाय मोदी सरकार की बिफलताओं को लेकर जनता के बीच जायेगी. कांग्रेस ने इसके लिए एक नारा तय किया है- “ उड़ गई विकास की चिड़िया “ . अपने इस चुनावी टैग लाईन को जनता के बीच ले जाने के लिए कांग्रेस ने 35 लाख टी-शर्ट प्रिंट कराने का आर्डर दिया है. सफ़ेद रंग की इस टी-शर्ट पर चिड़ियाँ की तस्वीर होगी इस नारे के साथ “ उड़ गई विकास की चिड़िया “.
बीजेपी को पटखनी देने के लिए कांग्रेस ने पीएम मोदी के विकास एजेंडे पर हथौड़ा मारने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने ‘टी शर्ट’ पॉलिटिक्स स्टार्ट किया है.कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को एक लाख टी-शर्ट बांटने जा रही है और करीब 35 लाख टी-शर्ट प्रिंट करने का ऑर्डर दे रखा है. सभी टी शर्ट पर ‘उड़ गई विकास की चिड़िया’ नारा लिखा हुआ है. इसे बीजेपी द्वारा चुनाव में पेश किए जाने वाले विकास मॉडल पर करारा तंज के रूप में देखा जा रहा है .वैसे भी कांग्रेस के पास अपनी उपलब्धि के नाम पर दिखाने के लिए कुछ ख़ास है नहीं, ऐसे में मोदी सरकार की बिफलाता को ही अपना चुनावी मुद्दा बनाने का फैसला लिया है. बीजेपी के विकास मॉडल का मखौल उड़ाती इन टी-शर्ट को अभी से बंगाल और छतीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पहने नजर आने लगे हैं.
कांग्रेस की इन सफेद टी-शर्ट को पीले और काले रंग से डिजाइन किया गया है, जो आम लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगीर हो या फिर इन कार्यकर्ताओं के अगल-बगल मौजूद लोग, सबका ध्यान इस टी-शर्ट में लिखे संदेश पर बरबस चली जा रही है. छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ‘विकास की चिड़िया’ नाम से एंटी कंबेंसी कंपेन चला रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का यह अभियान रंग लाता दिख रहा है .इसलिए इसे लोक सभा चुनाव में कांग्रेस राष्ट्रिय स्तर पर मोदी के खिलाफ एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करने जा रही है.
Comments are closed.