City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन में सीटों की संख्या को लेकर घमाशान, CONG ने मांगी 40 से ज्यादा सीटें.

RJD ने कहा- सीट नहीं है सत्यनारायण भगवन का प्रसाद, जिसका जनाधार होगा उसे ही मिलेगी सीट.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

महागठबंधन में सीटों की संख्या को लेकर घमाशान, CONG ने मांगी 40 से ज्यादा सीटें.

सिटी पोस्ट लाइव :महागठबंधन में जारी रार ख़त्म होने का  का नाम नहीं ले रहा है.मकर संक्रांति के दिन कांग्रेस दफ्तर में सभी घटक दलों के नेता एकसाथ दिखे जरुर लेकिन उनके बीच का मतभेद भी बहुत साफ़ दिखा.सभी घटक दलों के नेता तेजस्वी यादव के नेत्रित्व में चुनाव लड़े  जाने के सवालों का जबाब देने से बचते नजर आये.अब कांग्रेस नेता पिछले विधानसभा चुनाव में मिली सीटों के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता और पार्टी प्रवक्ता  प्रेमचंद्र मिश्रा सबका कहना है कि कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है.

पिछली बार महागठबंधन में कांग्रेस 43 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और इस बार उसने पहले से ही अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी मांग आरजेडी के सामने रख दी है.लेकिन कांग्रेस की यह मांग RJD नेताओं के गले नहीं उतर रही है. पिछली बार से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के कांग्रेस के दावे को RJD के नेता गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में आरजेडी का जनाधार सबसे ज्यादा है.RJD सबसे बड़ी पार्टी है. तिवारी ने कांग्रेस की मांग पर आईना दिखाते हुए कहा कि सीट कोई सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं जो सबको कितना भी दे दिया जाए.

दरअसल, सीटों की संख्या को लेकर ही महागठबंधन के घटक दलों में घमाशान मचा हुआ है. जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी सभी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.यहीं वजह है कि तेजस्वी यादव उन्हें भाव नहीं दे रहे.उनके किसी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी तो BJP के संपर्क में भी हैं और मांझी को भी बीजेपी से आमंत्रण मिलने का इंतज़ार है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.