City Post Live
NEWS 24x7

CM की कुर्सी पर CONG का दावा, उछाल दिया है मीरा कुमार का नाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

CM की कुर्सी पर CONG का दावा, उछाल दिया है मीरा कुमार का नाम

सिटी पोस्ट लाइव : नया साल चुनावी साल है. पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. सबसे ज्यादा मारामारी सीटों की संख्या और मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर है. RJD पहले ही अपने सहयोगी दलों को ये बता चूका है कि तेजस्वी यादव ही CM होंगे, लेकिन महागठबंधन के किसी घटक दल ने तेजस्वी यादव के नाम पर अबतक मुहर नहीं लगाईं है. सभी कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने CM पद को लेकर अपनी नेत्री मीरा कुमार का नाम उछाल दिया है.

गौरतलब है कि जगदानंद सिंह पहले ही सहयोगी दलों को ये कह चुके हैं कि जिन्हें तेजस्वी मंजूर नहीं वो अलग रास्ता देख सकते हैं फिर भी कांग्रेस पार्टी ने मीरा कुमार का नाम आगे कर घमाशान को और तेज कर दिया है. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्र ने कहा है कि कांग्रेस में चेहरों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्याक्ष मीरा कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर महागठबंधन बीजेपी को आसानी से मात दे सकता है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस बिहार सहित देश के कई राज्यों में सत्ता में रही है और वह हर जिम्मेदारी उठाने को तैयार है. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि कांग्रेस ने बड़ी सोच समझ के मीरा कुमार का नाम उछाला है.

जाहिर है इसबार कांग्रेस विधानसभा चुनाव में लीड रोल में रहना चाहती है. कांग्रेस को पिछले बार 46 सीटें मिलीं थी लेकिन इस बार कांग्रेस का दावा है कि वो इससे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.कांग्रेस बीते लोकसभा चुनाव में आरजेडी के समाने फजीहत झेल चुकी है. तब 11 सीटों पर डील हो जाने के बाद भी उसे 9 से ही संतोष करना पड़ा था. इस कारण वह इस बार पहले से ही दबाव बना रही है.अब देखना ये है कि RJD की तरफ से क्या प्रिक्रिया आती है.वैसे ये मानकर चलिए कि ये सबकुछ ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने के लिए दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है. RJD सबसे बड़ी पार्टी है और तेजस्वी यादव को नेता मानने से कोई इनकार नहीं करेगा लेकिन ये सबकुछ सबके सहमति से हो ये सभी घटक दल चाहते हैं. फडफ

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.