सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में NDA के नेताओं के बीच तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार भाजपा और जदयू के बीच जुबानी जंग बरकरार है. इसी क्रम में खबर सामने आई है कि अब जदयू नेता ने भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर पर हमला कर दिया है. बिहार की राजनीति में बांका में हुए बम ब्लास्ट के बाद जबरदस्त बयानबाजी जारी है. दरअसल, बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और जेडीयू नेता जमा खान ने पलटवार किया है.
दरअसल, उन्होंने कहा कि, पता नहीं भाजपा विधायक ने इस तरह का बयान क्यों दिया. वो मेरे भाई जैसे है उन्हें कहना चाहूंगा कि उन्हें जानकारी नहीं है. साथ ही कहा कि, मस्जिद और मदरसा में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है और वहां बच्चे पढ़ाई करते हैं. जमा खान ने चुनौती देते हुए कहा की पता नही किसने विस्फोट किया लेकिन ये जांच के बाद पता चलेगा लेकिन अगर किसी भी मस्जिद और मदरसा की जांच करवानी है तो करवा लें.
साथ ही कहा कि, किसी एक मदरसे में हुए इस तरह की घटना के बाद ऐसे आरोप लगाना सही नहीं है. बता दें कि, मदरसे में बम ब्लास्ट को लेकर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मदरसे में आतंकवाद की शिक्षा देने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि, मदरसों में दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने की शिक्षा दी जाती है. मदरसों में यह पाठ पढ़ाया जाता है कि कमजोर वर्ग को इतना परेशान करो कि वह इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मजबूर हो जाए.
Comments are closed.