सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य (रांची जिला को छोड़कर) में सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों (विशेषकर गंभीर) के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था करने के लिए आईएएस अमित कुमार को स्टेट हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट नोडल ऑफिसर नामित किया गया है। वहीं परिवहन आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त रविशंकर विद्यार्थी को सहायक स्टेट हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट नोडल ऑफिसर नामित किया गया है।
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह द्वारा जारी आदेश में सभी जिलों के उपायुक्तों (रांची जिला को छोड़कर) जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था करने के वास्ते जिला स्तर पर हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट नोडल ऑफिसर तत्काल नामित करने का आदेश दिया गया है। मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था सुगमतापूर्वक सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त सातों दिन 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करेंगे तथा उसमें समुचित संख्या में पदाधिकारी और कर्मचारी की प्रतिनियुक्त का आदेश दिया गया है, जो जिला नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्य करेंगे। सभी उपायुक्त जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या को तत्काल रूप से सार्वजनिक करेंगे, जिससे मरीजों और परिजनों द्वारा प्रशासन से तत्काल संपर्क किया जा सके। सभी जिले के उपायुक्त जिले में अवस्थित निजी अस्पताल से रियल टाइम बेसिस पर भर्ती मरीजों के संबंध में समस्त सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे।
इस कार्य के लिए उपायुक्त द्वारा आवश्यकतानुसार निजी अस्पतालों में पदाधिकारी और कर्मचारी की ्रपतिनियुक्ति की जाएगी। जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी संबंधित जिले में असैनिक शल्य चिकित्सक के साथ समन्वय स्थापित कर कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल अथवा निजी अस्पताल में आवश्यकतानुसार बेड उपलब्ध कराएंगे। जबकि जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी स्टेट नोडल ऑफिसर अमित कुमार को प्रतिदिन रियल टाइम बेसिस पर बेड की उपलब्धता की सूचना उपलब्ध कराएंगे। वहीं अमित कुमार स्वास्थ्य सचिव के दिशा-निर्देश के आलोक में कार्य करेंगे।
Comments are closed.