City Post Live
NEWS 24x7

रंगीनमिजाज डीन नौकरी से बर्खास्त, महिला शिक्षक के साथ करते थे मटुकगिरी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : एक शिक्षिका के साथ शिक्षक को मटुकगिरी करना महँगा  पड़ गया है. संजय गांधी डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. बलबीर सिंह बेनीवाल अपने कॉलेज की एक  शिक्ष‍िका को रात में फोन करता था. सदन में मामला उठाए जाने के बाद इसकी जांच हुई.आरोप सही पाए जाने के बाद अब बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने डॉ. बलबीर सिंह बेनीवाल को बर्खास्त कर दिया है.

महिला शिक्षिका को रात में फोन करने और अन्य शिक्षकों को परेशान करने का आरोप डॉ. बलबीर सिंह बेनीवाल पर लगा था. दो वर्ष पहले उनकी नियुक्ति कॉलेज में हुई थी. बताया जा रहा कि नियुक्ति के समय से ही उन पर सवाल उठने लगे थे. उनकी योग्यता पर कई शिक्षकों ने सवाल उठाया था, लेकिन तब विवि प्रशासन ने मामले को दबाए रखा. महिला शिक्षिका के आरोपों और बिहार विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद भी आरोपित डीन कॉलेज में आते रहे. इसके बाद कॉलेज के अन्‍य शिक्षकों ने हंगामा किया तो डीन को कॉलेज से मना करते हुए जांच शुरू की गई.

डॉ. बेनीवाल के मामले की जांच के लिए विवि ने आंतरिक कमेटी बनाई थी, जिसने महिलाओं से जुड़े मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट आने के बाद विवि प्रशासन ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया.इसके पहले डॉ. बेनीवाल पर हरियाणा में भी छात्राओं ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया था और उन्हें निलंबित किया गया था. विवि की कार्यप्रणाली को लेकर एक सप्ताह पहले शिक्षकों ने प्रदर्शन भी किया था. शिक्षकों का कहना है कि विवि प्रशासन शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. कई अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं.राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने इस विश्‍वविद्यालय के कुलपति पर भी 12 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. यह मामला भी सदन में उठाया जा चुका है. पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्‍वासन दिया था. इस मामले की जांच भी राजभवन कर रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.