City Post Live
NEWS 24x7

शीत लहर की चपेट में उत्तर भारत, पटना में शीत लहर का प्रकोप जारी.

दिल्ली में में टूटा 22 साल का रिकॉर्ड, अधिकतम तापमान आ गया है न्यूनतम पर ,, संकट में जन-जीवन.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

शीत लहर की चपेट में उत्तर भारत, पटना में शीत लहर का प्रकोप जारी.

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार की शाम से बिहार में शीत लहर का भीषण प्रकोप जारी है. लगातार दो दिनों की बारिश के बाद मगंलवार से चल रही तेज पछुआ हवा ने राजधानी पटना समेत पूरे बिहार को शीतलहर की चपेट में ले लिया है.मौसम विभाग के अनुसार  कश्मीर में हो रही भयंकर बर्फबारी और तेज पछुआ हवा के कारण पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में आ गया है.

मंगलवार की सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया धूप गायब हो गया. तेज पछुआ हवा के  कारण कंपकपी बढ़ गयी. पारा सामान्य से नीचे चला  गया. आज भी राजधानी पटना में तेज हवा चल रही है. घाना कोहरा छाया हुआ है.पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने मंगलवार की शाम ही सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक खोलने का निर्देश जारी कर दिया है.लेकिन शीत लहर की वजह से ज्यादातर बच्चे आज स्कूल नहीं पहुँच पाए हैं.

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप पिछले चार दिनों से जारी है. ठंड से लोग अब लाचार नजर आ रहे हैं.मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान पिछले 22 सालों में इतना नीचे कभी नहीं आया. 27 सालों का यह दूसरा सबसे कम तापमान रहा है. पिछले 24 घंटों से सूर्य का दर्शन दिल्ली-एनसीआर के लोगों को नहीं हुआ है. आज बुधवार को भी हालात सुधरने के आसार नहीं हैं.लोग घरों में दुबके हुए हैं.शिमल कश्मीर फेल है.दिल्ली में नजफगढ़ दिन के समय सबसे ठंडा बना रहा. यहां का अधिकतम तापमान महज 11.1 डिग्री रहा. इसके अलावा जफरपुर और मंगेशपुर का तापमान 11.6 डिग्री, पूसा का तापमान 11.7 डिग्री रहा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.