City Post Live
NEWS 24x7

ठंड का सितम: तोड़ा पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड, पटना में 7 डिग्री पार पहुंचा पारा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

ठंड का सितम: तोड़ा पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड, पटना में 7 डिग्री पार पहुंचा पारा.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में ठंड (Cold) का कहर जारी है. पूरा बिहार (Bihar) पिछले 48 घंटे से शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है. पटना (Patna) का  न्यूनतम तापमान  पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चूका है. न्यूनतम तापमान घटकर 7.6 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे 28 दिसम्बर के बाद पहुंचा था ,वहीं 2017 में भी कुछ यही रिकॉर्ड रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार 2009 में दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में भी पारा 7 डिग्री से नीचे लुढ़का था और 2009 से 2019 के बीच 19 दिसम्बर के आसपास इतनी ठंड नहीं पड़ी थी. गया में भी ठण्ड से लोग बेहाल हैं.यहाँ  न्यूनतम तापमान घटकर 7.6 तक पहुंच गया है. पूर्णिया में 9.6 तो भागलपुर में न्यूनतम तापमान 8.4 रिकॉर्ड किया गया है. ठंड की वजह से पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय मे बदलाव कर दिया है.अब स्कूल का समय 9 बजे से 3 बजे हो गया है.लेकिन 9 बजे भी स्कूल जाना बच्चों के लिए मुश्किल है. कई स्कूल शुक्रवार से ही 6 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.

शीतलहर की वजह से सुबह और शाम कोहरा भी छाने लगा है. शाम होते ही सड़कें वीरान हो जा रही हैं. जिला प्रशासन की ओर से अबतक अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से गरीब लोग बेहाल हैं.गरीबों को ठंड का सितम सहना पड़ रहा है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 4 दिनों में ठंड में और वृद्धि हो सकती है . कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.