City Post Live
NEWS 24x7

जातीय जनगणना के मुद्दे पर सीएम की चिठ्ठी एनडीए का मामला, बीच में बयानबाजी न करें तेजस्वी

बतौर मुख्यमंत्री झण्डा फहराने का तेजस्वी देख रहे हैं सपना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जातीय जनगणना की मांग को लेकर फिलहाल बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखी है तो वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यही मांग कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। इसको लेकर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और भाजपा के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने भी सफाई पेश की है। उहोंने जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच बताई जा रही सहमति की बात को सिरे से खारिज कर दिया।

सोमवार की शाम दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातीय जनगणना को लेकर चिठ्ठी लिखी है। पीएम इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी दूसरे व्यक्ति को इस बीच में पड़कर बयानबाजी करने की जरूरत नहीं। शाहनवाज हुसैन से जब पूछा गया कि जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव के सुर में सुर मिलाकर क्या नीतीश कुमार भाजपा के लिए मुसीबत नहीं पैदा कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और उनका तेजस्वी यादव के साथ मिलने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तो नीतीश कुमार के लिए लगातार अपशब्द कहते हैं। वे उन्हें पलटू चाचा कहते हैं। इससे न सिर्फ जदयू बल्कि भाजपा को भी दुख होता है। उन्होंने कहा नितीश कुमार रूठे नहीं हैं कि उन्हें मनाना पड़ेगा। शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी कटाक्ष किया कि वे 15 अगस्त को बतौर मुख्यमंत्री झंडा फहराने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि झंडा सबको फहराना चाहिए। तेजस्वी खादी मॉल से एक झंडा खरीद कर फहरा लें। उन्होंने कहा कि सपना देखने में क्या हर्ज है। अगर तेजस्वी यादव संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में भी झंडा फहराने का सपना देख रहे हैं तो फहरा लें, उन्हें किसने रोका है।

दरभंगा से अजीत कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.