सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक का ऐलान कर दिया है. वहीं, आज पटना की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज नीतीश कुमार का काफिला निकल चूका है. नीतीश कुमार पूरे पटना की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार डीएम, एसएसपी और पूरे प्रशासन की तैयारियों के साथ निकले हैं. वहीं, सीएम के साथ अन्य आलाधिकारियों के भी पटना का जायजा लेने की बात सामने आ रही है.
बता दें कि, इससे पहले नीतीश कुमार लॉकडाउन का ऐलान करने से पहले भी पटना की स्थिति का जायजा लेने के लिए निकले थे. जिसके बाद उन्होंने सड़कों पर कोरोना के गाइडलाइन्स की लोगों द्वारा धज्जियां उड़ाते हुए देखा. वहीं, कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए नीतीश कुमार ने सूबे में लॉकडाउन की घोषणा की थी. नतीजन अब कोरोना के केस में कमी पायी गयी.