City Post Live
NEWS 24x7

CM योगी ने लोगों से पूछा-अपराधियों की ‘छाती’ पर बुल्‍डोजर चलना चाहिए कि नहीं?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अपने ऊपर जाति विशेष के अपराधियों को निशाना बनाये जाने के लग रहे आरोपों पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज सफाई दी.अपराधियों के खिलाफ अपनी सरकार की ऑपरेशन क्‍लीन नीति को लेकर सोमवार को गोरखपुर में उन्होंने कुछ अलग अंदाज में जबाब दिया. उन्‍होंने जनता से ही सवाल किया- सरकार को अपराधियों की छाती पर बुलडोजर चलना चाहिए कि नहीं? जनता ने हां में जवाब दिया. उन्‍होंने फिर पूछा कि सरकार की इस कार्रवाई का विरोध तो नहीं कर रहे? जनता का समर्थन तो है ना? लोगों ने हां में जवाब दिया. कुछ ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार अपराधियों और उपद्रवियों की संपत्ति कब्जे में लेकर उसे गरीबों में बांट रही है. सरकार का बुजडोजर अपराधियों की छाती को रौंद रहा है. हमारी सरकार में विकास भी होगा और विनाशकारी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी.

राप्ती नदी के मलौनी बांध पर स्थित तरकुलानी रेगुलेटर के पास रेगुलेटर और वन निर्मित पम्पिंग स्टेशन के लोकार्पण समारोह में उन्होंने ऐलान किया कि सूबे के 50 हजार राजस्व गांवों में दिसंबर तक जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल से शुद्ध पेयजल’ परियोजना शुरू हो जाएगी. बुंदेलखंड और विंध्‍य क्षेत्र में परियोजना पर काम शुरू हो चुका है. घर-घर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से भी निजात दिलाएगी. यह योजना गंदगी और अशुद्ध पेयजल, दोनों समस्याओं को निराकरण कर देगी.

मुख्‍यमंत्री ने तरकुलानी में 172 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और 39.65 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में गोरखपुर मंडल में बाढ़ नियंत्रण की 145 करोड़ से अधिक की 10 परियोजनाएं भी शामिल रहीं. इसमें 10 सड़कें, 02 उपरगामी सेतु और 6 विद्यालय निर्माण के कार्य शामिल हैं. विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कि जब डबल इंजन की सरकार होती है तो विकास कार्यो की रफ्तार कई गुना बढ़ जाती है. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. डबल इंजन की सरकार कई गुना स्पीड से लोगों के जीवन में खुशहाली ला रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.