सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएँगे पटना, नीतीश से करेंगे मुलाक़ात
सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों में पराजय होने के बाद जहां कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं, वहीं सता पक्ष बीजेपी में सन्नाटा पसरा है. मतगणना के दिन पार्टी कार्यालय से लेकर बीजेपी के तेज-तरार्र प्रवक्ता तक कोई भी नजर नहीं आ रहा था. लेकिन इसी बीच आज यानी बुधवार को बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं उनके नेताओं के लिए खुशखबरी है कि उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज पटना पहुँच रहे हैं. नेपाल से लखनऊ जाने के क्रम में वे आज रात पटना में विश्राम करेंगे.
पटना प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार 12 दिसम्बर को योगी आदित्यनाथ शाम लगभग पांच बजे जनकपुर से पटना पहुंचेंगे. इसे लेकर बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसके बाद वे राजभवन जाएंगे. शाम छह बजे वह यहां के राजाबाजार स्थित एक अस्पताल में इलाजरत भारत साधु समाज के महामंत्री हरिनारायणानंद जी से मिलने जाएंगे. शाम सात बजे वे वापस राजभवन लौटेंगे. इस दौरान योगी महावीर मंदिर में भी पूजा – अर्चना कर सकते हैं. जिसको लेकर मंगलवार को एनएसजी ने महावीर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं, राजभवन में प्रदेश भाजपा के कुछ नेता भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं. अगले दिन गुरुवार को वह साढ़े नौ बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस पार्टी ने योगी को विरोध करने के लिए जगह- जगह भगवान राम और हनुमान की पोस्टर लगा रखे हैं. इस पोस्टर हनुमान को रोते हुए दिखाया गया है. बता दें कि आदित्यनाथ ने पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान हनुमान को दलित जाति से संबोधित किए थे. इसी के विरोध में बिहार के चौक-चौराहों पर योगी का विरोध करने के लिए राम और हनुमान का पोस्टर के द्वारा विरोध किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला :आज ध्वस्त होगा ब्रजेश ठाकुर के काले कारनामों का किला
Comments are closed.