City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने निकले सीएम, दरभंगा और मधुबनी जिले में पहुंचे

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में हुई भीषण बारिश के बाद लोग अब तक बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. बिहार के कई इलाके अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं और वहां के लोगों को लगातार कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए निकल पड़े हैं. इस दौरान उन्होंने दरभंगा और मधुबनी जिले के विभिन्न पुलों और तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में भी पहुंचे.  यहां वे मोटरबोट से बाढ़ प्रभावित परिवारों के पास पहुंचे और साथ ही उनका हालचाल लेने बाढ़ के पानी से घिरे अदलपुर एवं सहोरवा गांव के लिए निकले हैं. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत भी की. वहीं, इस दौरान सीएम के साथ उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.