City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री ने की कोरोना की उच्चस्तरीय समीक्षा, अधिकारियों को दिये कई निर्देश.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्यमंत्री ने की कोरोना की उच्चस्तरीय समीक्षा, अधिकारियों को दिये कई निर्देश.

सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना के नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम को लेकर वीडियो कॉंफ्रेंसिग के जरिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से पैदल चलकर आनेवाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने लोगों से अपील किया कि बाहर से पैदल चलकर नहीं आये. अपने नजदीकी प्रखंड और थाने में पहुंचकर सूचना दे.

सीएम ने कहा कि प्रखंड क्वारेंटाइ सेंटर में दरी, बिछावन, मच्छरदानी, मॉस्किटों क्वायल का पूरा प्रबंध किया जाए. महिलाओं और बच्चों को अलग रखने की व्यवस्था की जाए ताकि सेंटर में किसी को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि बाहर से लौटे प्रवासियों का स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाय. आवश्यकतानुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाईयों की स्थापना राज्य में ही करने की कार्रवाई की जाय, ताकि इन्हे प्रदेश में ही स्थाई रुप से रोजगार मिले और इन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े.

सीएम ने कहा कि जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाई जाये. डॉक्टर नर्सेज एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी जो कोरोना से बचाव के में दिन-रात जुट है उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाये. उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट्स और मास्क उपलब्ध कराया जाय.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.