नीतीश को तेजस्वी का चैलेंज, CM साहब आपको मेरी बात माननी ही पड़ेगी
सिटी पोस्ट लाइव : कोटो में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाये जाने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. पटना हाईकोर्ट ने भी इस मामले में बिहार सरकार से जवाब तलब किया है. कोर्ट के जवाब तलब करने के बाद एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर कुमार चैलेंज दिया है. तेजस्वी यादव ने कोटा में फंसे बिहारी छात्रों और अप्रवासी मजदूरों को लेकर सीएम नीतीश कुमार को चैलेंज दिया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार सरकार की असंवेदनशील ज़िद के चलते कोटा में फँसे 6500 बच्चे अनाथ और अभागा फ़ील कर रहे है. क्या अप्रवासी मज़दूरों और बिहारी छात्रों के मर्मस्पर्शी Video देखने के बाद मुख्यमंत्री सो पाते है? CM साहब, याद रखिए देर-सबेर जनदबाव में सरकार को ज़िद त्याग हमारी बात माननी पड़ेगी.
लेकिन इस बीच कोटा में फंसे छात्रों का एक विडियो सामने आया है.छात्रों ने कहा कि उन्हें कोटा में परेशानी तो है लेकिन वो नीतीश सरकार के फैसले की वजह को भी समझते हैं.छात्रों ने कहा कि नीतीश कुमार ने कोटा से उत्तर प्रदेश की सरकार की तरह छात्रों को बिहार नहीं लाने का अगर फैसला लिया है तो इसके पीछे भी कोई ठोस वजह होगी. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही उन्होंने ये फैसला लिया होगा.छात्रों की समझदारी से नीतीश कुमार की मुश्किल आसान हो गई है.
लेकिन तेजस्वी यादव लगातार कोटा में फंसे छात्रों और अप्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश पर हमला कर रहे हैं. कोरोना संकट के बीच उन्होंने बिहार की राजनीति को भी गरमा दिया है. JDU के नेता भी लगातार तेजस्वी यादन का पता पूछ रहे हैं. JDU नेताओं का कहाना है कि तेजस्वी पहले यह बताएं कि वो कहां फंसे हैं? अब देखना है कि तेजस्वी के इस सीएम नीतीश कुमार पर इस हमले के बाद जदयू कैसे रियेक्ट करता है और कोटा में फंसे छात्रों को लेकर क्या फैसला लेता है.
Comments are closed.