सिटी पोस्ट लाइव: कल तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दोनों सीटों पर जदयू को मिली जीत के बाद पार्टी में जश्न का माहौल बना हुआ है. जदयू के नेताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के घाट का जायजा लेने के लिए निकले. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रताप, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. वहीं, घाटों का जायजा लेने के बाद नीतीश कुमार जदयू ऑफिस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यालय में जश्न का माहौल दिखा.
जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जुटी रही. सीएम पर फूलों की बरसात की गयी. बता दें कि, सीएम जेडीयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया जाएगा. यह भी बता दें कि, कल उपचुनाव में जीत के बाद सीएम ने जनता का शुक्रिया अदा किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, लोकतंत्र में जनता ही मालिक है, इसलिए यह जीत जनता को ही समर्पित है.
वहीं, छठ घाट के निरीक्षण के दौरान सीएम ने घाट की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान बैरिकेडिंग को लेकर विशेष काम किया जा रहा है. वहीं, सुरक्षित घाटों पर पूजा को लेकर अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही नीतीश कुमार द्वारा निरीक्षण के दौरान अवैध बालू खनन की तस्वीर भी दिखी. दरअसल, गंगा नदी से नाविक बालू की निकासी करते दिखे. फिलहाल, जदयू ऑफिस में पूरी तरह से जश्न का माहौल बना हुआ है. सीएम आज कई नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
Comments are closed.