City Post Live
NEWS 24x7

सीएम का आदेश, 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सीएम का आदेश, 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कार्यपालक आदेश के तहत 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 2014 तक पिछले कई वर्षों में 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश दी जा रही थी। परंतु वर्ष 2015 से 2019 तक 23 जनवरी के दिन मिलने वाली छुट्टी बन्द हो गयी थी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इसकी समीक्षा करते हुए इस वर्ष 23 जनवरी के दिन कार्यपालक आदेश के तहत सार्वजनिक अवकाश दिए जाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कर्मभूमि भी रही है। भारत को आजादी दिलाने में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। हम सबों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युवा को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पदचिह्न पर चलकर राज्य और देश सेवा में अपना योगदान करना चाहिए।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.