सवर्ण आरक्षण पर बोले सीएम नीतीश-‘संवैधानिक प्रावधान हुआ, जल्द लागू होगा बिहार में’
सिटी पोस्ट लाइवः सवर्ण आरक्षण पर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने आज कहा कि बिहार में जल्द हीं सवर्ण आरक्षण लागू हो जाएगा। इसके लिए संवैधानिक प्रावधान हो गया है। सीएम नीतीश कुमार आज लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण देने के लिए बिहार में सवर्ण आरक्षण लागू होगा। इवीएम को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि ईवीएम चुनाव का बेहतर विकल्प है साथ हीं हर बूथ पर वीवीपैट भी होना चाहिए। आपको बता दंे कि इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सवर्ण आरक्षण को लेकर ट्वीट किया था। उंची जाति के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण दिये जाने को लेकर डनहोंने लिखा था कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में लागू कर दिया है।
अब बिहार सरकार भी गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का कानून जल्द लागू करेगी। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में भी गरीब सवर्ण आरक्षण लागू किया जाएगा। इसको लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। उन्होंने कहा अब यह संवैधानिक प्रावधान लागू हो गया है तो यहां भी जल्द ही लागू होगा। सीएम नीतीश ने म्टड का समर्थन किया है। सीएम नीतीश ने कहा कि म्टड बिलकुल सही चीज है। म्टड जब से लागू हुआ है तभी से सभी लोग वोट दे रहे हैं। बैलेट पेपर लागू होने से फिर से बूथ कब्जे की बात होने लगेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची को हर घर तक पहुंचाने की जरुरत है। मतदाता पर्ची पर हस्ताक्षर कर करवाना भी जरुरी है।
Comments are closed.