CM नीतीश ने कहा-पदाधिकारी हर पंचायत में प्लस टू स्कूलों के निर्माण में तेजी लायें
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था के बारे में उठ रहे सवालों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि हर पंचायत में प्लस टू स्कूलों के निर्माण में तेजी लायें. इससे लड़कियों के पढाई में सहुलियत होगी. लड़कियों के शिक्षित होने से प्रजनन दर भी नियंत्रित होगी. मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक अणे मार्ग में योजना व्यय वाले प्रमुख विभागों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों को तेजी से लाभ दिलाएं. शौचालय निर्माण का कार्य भी तय समय सीमा में पूरा कराए और जिन्हें शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिली है, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान हो. कहा कि मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों को शीघ्र लाभ दिलायें. सतत् जीविकोपार्जन योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से कराएं. जो परिवार हाशिये पर हैं, उनको मुख्य धारा में लाने के लिए यह बहुत उपयोगी है. गांवों में जीविका समूह से ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जोड़ें. जीविका समूह, लोगों को कई योजनाओं और कई कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने में अहम भूमिका निभाता है.
योजना व्यय करने वाले दस प्रमुख विभागों शिक्षा, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य, जल संसाधन, पथ निर्माण एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिवों ने विस्तार से अपने-अपने विभागों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित कई मंत्री उपस्थित थें. जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.