City Post Live
NEWS 24x7

CM नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की समीक्षा बैठक, लोगों से की सतर्क रहने की अपील.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से परेशान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की.इस बैठक कोरोना से संबंधित तमाम जानकारियाँ उन्होंने अधिकारियों से ली. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोरोना संक्रमितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे, सरकार की तरफ से राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू किया गया है. राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिये तेजी से कार्य करें.उन्होंने जांच  की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि ताकि अधिक से अधिक संक्रमितों का पता चल सके. उन्होंने सभी लोगों से  कोरोना संक्रमण के प्रति सजग एवं सचेत रहने और  मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया.

आज की इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार मौजूद थे.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण समेत अन्य अधिकारीभी बैठक में शामिल हुये.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.