सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल पीएम नरेन्द्र मोदी से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा करने के बाद आज पटना वापस लौटे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार आज पटना एयरपोर्ट पर ही मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अच्छी मुलाकात हुई. बिहार की सभी पार्टियां जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं. वहीं, अब इसे लेकर निर्णय पीएम मोदी को लेना है.
उन्होंने यह भी कहा कि, वह क्या फैसला लेते हैं यह देखने के बाद ही इस मसले पर अब कोई बात सामने आएगी. जातीय जनगणना से क्या लाभ होंगे ये बातें भी प्रधानमंत्री को बताई गयी है. साथ ही कहा कि, 1931 में हुए जातिगत जनगणना पर ही आज तक चल रहा है, लेकिन अब इसमें काफी बदलाव हुआ है, इसलिए यह मांग की जा रही है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, यह मांग पूरे देश की है.
अभी बिहार में जनगणना अभी नहीं हुई है. जब चुनाव किये जायेंगे तब उससे पहले किसी तरह के निर्णय लिए जा सकते हैं. बता दें कि, सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़े गौर से उनकी बात सुनी है. अब उन्हें इस सम्बन्ध में निर्णय का इंतजार है. उन्होंने जातीय जनगणना की मांग से इनकार नहीं किया है. हमें उम्मीद है कि वह इस बारे में विचार करके उचित निर्णय लेंगे.