सिटी पोस्ट लाइव: पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने है, जिसको लेकर अब जेडीयू तैयारी में लग गयी है. बिहार के मुख्यमंत्री ने बंगाल चुनाव में 75 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दिया है. जानकारी के मुताबिक, बंगाल चुनाव को लेकर टीएमसी और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी आमने-सामने हैं. जहां एक तरफ बीजेपी बंगाल में अपनी सत्ता पाने की पूरी तैयारी में लगी है तो वहीं, अब जेडीयू भी चुनावी युद्ध में आ गयी है.
वहीं खबर यह है कि, जेडीयू का कहना है कि बीजेपी से विचार-विमर्श किया जायेगा जिसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा. जेडीयू का यह भी कहना है कि बीजेपी अगर साथ लड़ने में सहमती दिखाती है तो ठीक है नहीं तो वह अकेले 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी का भी कहना है कि इससे पहले भी बहुत बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी किसी अन्य राज्य या तो साथ में चुनाव लड़ी है या अलग-अलग चुनाव लड़ी है. इस पर किसी भी तरह की कोई भी आपत्ति नहीं है.
इसके साथ ही बात करें विपक्ष की पार्टी आरजेडी की तो वह ममता बनर्जी का समर्थन कर रही है और बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की ही सरकार चाहती है. आपको बता दें कि जेडीयू के द्वारा इस साल के अंत में 26 और 27 दिसंबर को लगभग पूरे राज्य से जेडीयू के नेताओं की बैठक पटना के जेडीयू कार्यालय में बुलाई गयी है. साथ ही खबर थी कि इस बैठक में आने वाले अन्य राज्यों के चुनाव में इनकी भूमिका क्या होगी उसपर विचार-विमर्श किया जायेगा.
Comments are closed.